कोरिया: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होने लगी है. इसके अलावा संकट मोचन धाम सिरौली में भी कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले 3 दिन के मेले का शुभारंभ हुआ.
कोरिया: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राम मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता - कोरिया न्यूज
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राम मंदिर परिसर में 3 दिन के मेले का शुभारंभ किया गया.
जानिए कार्तिक पूर्णिमा का महत्व
सनातन परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा और गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है. इस पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा की संज्ञा इसलिए दी गई है क्योंकि इस दिन ही भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर नामक महाभयानक असुर का अंत किया था और वे त्रिपुरारी के रूप में पूजित हुए थे.
मान्यता है कि इस दिन कृतिका में शिव शंकर के दर्शन करने से सात जन्म तक व्यक्ति ज्ञानी और धनवान होता है. इस दिन चन्द्र जब आकाश मे आ रहा है उस समय शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसूया और क्षमा इन छ: कृतिकाओं का पूजन करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं. इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से भी पूरे वर्ष स्नान करने का फल मिलता है.