कोरिया:भरतपुर ब्लॉक के भगवानपुर में चांग देवी मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है. नवरात्र में प्रदेशभर से भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. सालभर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. इस साल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर में विशेष आयोजन नहीं किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्त माता के दर्शन कर रहे हैं. सरकार और मंदिर समिति की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के पालन को अनिवार्य किया गया है.
पढ़ें:मरवाही उपचुनाव: जनता से न्याय मांगने दूरस्थ इलाकों का दौरा कर रहीं विधायक रेणु जोगी
सभी धर्म के लोगों की आस्था
भरतपुर-जनकपुर से राज्यमार्ग क्रमांक 3 पर 6 किलोमीटर तक की दूरी तय करने के बाद भगवानपुर गांव में ये मंदिर स्थित है. मंदिर में हिन्दुओं के साथ ही अन्य धर्मों के लोगों की भी आस्था है. चांग देवी मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. सालभर मुस्लिम समुदाय के भक्त भी मंदिर पहुंचते हैं. मान्यता है कि चांग देवी मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद को देवी पूरा करती हैं. मंदिर में आस्था रखने वाले भक्तों पर कोई विपदा भी नहीं आती है.