कोरिया: जिले में नवरात्र का त्योहार लगातार दूसरे साल घरों में ही मनाया जा रहा है. कोरोना के चलते इस बार चैत्र नवरात्र पर मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी मंदिर राज्य सरकार के निर्देश पर बंद रखे गए हैं. केवल मंदिर के पुजारियों को ही परिसर में पूजा करने की अनुमति दी गई है.
मंदिरों के कपाट बंद
कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक में स्थित चांग देवी, गढ़ा देवी और सीतामढ़ी हरचौका में इस साल भी मेला नहीं लगाया गया. मंदिर बंद होने से आसपास पूजन सामग्री बेचने वाले लोग भी बेरोजगार हो चुके हैं.