छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते कोरिया में नवरात्र पर मंदिरों के कपाट बंद - मंदिरों में पसरा सन्नाटा

कोरिया जिले में नवरात्र का त्‍योहार लगातार दूसरे साल घरों में ही मनाया जा रहा है. कोरोना के चलते इस बार चैत्र नवरात्र पर मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी मंदिर राज्‍य सरकार के निर्देश पर बंद रखे गए हैं.

devi-temple-closed-for-darshan-in-chaitra-navratri-2021-amid-lockdown-at-koriya
लॉकडाउन के चलते कोरिया में नवरात्र पर मंदिरों के कपाट बंद

By

Published : Apr 19, 2021, 9:29 PM IST

कोरिया: जिले में नवरात्र का त्‍योहार लगातार दूसरे साल घरों में ही मनाया जा रहा है. कोरोना के चलते इस बार चैत्र नवरात्र पर मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी मंदिर राज्‍य सरकार के निर्देश पर बंद रखे गए हैं. केवल मंदिर के पुजारियों को ही परिसर में पूजा करने की अनुमति दी गई है.

मंदिरों के कपाट बंद

कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक में स्थित चांग देवी, गढ़ा देवी और सीतामढ़ी हरचौका में इस साल भी मेला नहीं लगाया गया. मंदिर बंद होने से आसपास पूजन सामग्री बेचने वाले लोग भी बेरोजगार हो चुके हैं.

बीमारियों से छुटकारा देकर आरोग्यता प्रदान करती हैं मां कालरात्रि

झांकी, जुलूस पर प्रतिबंध

माता की आराधना, पूजा अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान आदि कार्य मंदिर के पुजारी और मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से ही किए जाएंगे. इसके साथ ही धारा 144 लागू होने से भी सार्वजनिक झांकियां, जवारा जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details