एमसीबी :वनाधिकार संवाद पदयात्रा में शामिल एकता परिषद के राजेन्द्र चंदेल ग्रामीणों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुचाएंगे. छतीसगढ़ के पंद्रह जिलों में वनाधिकार संवाद पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखण्ड में यह पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में प्रमुख रूप से वनाधिकार कानून के आधे अधूरे क्रियान्वयन को लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा.
जमीन का मालिकाना हक देने की मांग : पदयात्रा में शामिल सुंदर पंडो के मुताबिक '' जंगल जमीन पट्टा के लिए हम लोग यह यात्रा निकाले हैं. मैं जमीन खुद जोत रहा हूं. सन् 1993-94 से आज तक हम लोगों को मालिकाना हक नहीं मिला. जंगल वाले परेशान करते हैं. हमारे गरीब लोग दावा फॉर्म भी जमा करते हैं तो आफत कर देते हैं. इस कारण हम लोग शासन प्रशासन तक यह रैली द्वारा अपना ज्ञापन पहुंचा रहे हैं. इस उद्देश्य से हम लोग चले हैं कि गरीबों का भला के साथ दूसरों का भी भला हो जाए .हम लोगों की भी सुनवाई होगी. इसलिए कि हम लोग 100 लोग हैं और क्यों नहीं सुनवाई होगी जो गांव-गांव में समिति बनाई हुई है पट्टा के लिए उसका क्या कोई महत्व नहीं है.''