जनकपुर/कोरिया: मरवाही को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा के बाद एक बार फिर कोरिया जिले की जनकपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग उठने लगी है. जनकपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा सबसे पहले कांग्रेस सरकार के दौरान छतीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने की थी. पूर्व सीएम अजीत जोगी जनकपुर क्षेत्र के दौरे पर आए थे, इसी दौरान उन्होंने ये बात कही थी, लेकिन जनकपुर को आज तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल सका.
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्र के बीजेपी विधायक फूलचंद सिंह ने भी भरतपुर और भगवानपुर ग्राम पंचायत को जनकपुर के साथ मिलाकर नगर पंचायत बनाने प्रयास किया था, लेकिन पंचायत की एनओसी नहीं मिलने और दूरी होने के चलते जनकपुर नगर पंचायत नहीं बन सका.
पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवस पर मरवाही को सीएम की सौगात, नगर पंचायत का दर्जा देने का एलान