कोरियाः छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला में चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ (Chirmiri zila mukhyala) संघर्ष समिति चिरमिरी (sangharsh samiti chirmiri)द्वारा अपनी 1 सूत्रीय मांग के समर्थन में रविवार शाम को भव्य मशाल जुलूस(big mashal railly)निकाली गई. इस दौरान आंदोलनकर्ताओं की भारी भीड़ दिखी. सभी आंदोलनकर्ता रैली में जलती मशाल लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
भरतपुर का जिला मुख्यालय चिरमिरी दरअसल, इस संघर्ष समिति की मांग है कि नवीन गठित जिले में मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी- भरतपुर का जिला मुख्यालय चिरमिरी में ही बनाया जाए. इसी मांग को लेकर लगातार 34वें दिन भी आंदोलनकर्ताओं भूख हड़ताल जारी रखा.
कोरिया जिले के विभाजन के बाद बने नए जिले
बताया जा रहा है कि कोरिया जिला के विभाजन के बाद ये नए जिले निर्माण हुए. वहीं, मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी- भरतपुर का जिला मुख्यालय चिरमिरी निगम क्षेत्र में बने, इस मांग को लेकर आंदोलन के 34वें दिन जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा रविवार को आयोजित मशाल रैली में बारिश होने के बावजूद भी लोग भारी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान शासन, प्रशासन से निगम क्षेत्र में जिला मुख्यायल बनाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी भी की गई. नगर से एक किलोमीटर पैदल मशाल रैली निकाली गई. जिसमें निगम के 40 वार्ड से लोग शामिल हुए वही चिरमिरी की लायंस क्लब की महिलाओं ने भी अपना समर्थन दिया. इसके साथ ही 34 वें दिन मुस्लिम समाज सहित सभी समाज के लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल व मसाल रैली में शामिल होते हुए अपना विरोध जताये.