छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई की मांग - कोरिया पुलिस

जिले में आए दिन अवैध उत्खनन का कारोबार बढ़ता जा रहा है. जिसका जायजा लेने पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी पहुंचे. साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल को ठेकेदार के मनमानी की जानकारी दी.

Illegal recovery in sand mine
रेत खदान में अवैध वसूली

By

Published : Feb 8, 2021, 11:37 PM IST

कोरियाःसोनहत के रेत खदान में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी और पार्टी के मंडल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन का जायजा लिया. इस दौरान लोगों ने ठेकेदार के मनमानी और अवैध वसूली की शिकायत की. कई तरह की फर्जी पर्ची के इस्तेमाल की बात भी सामने आई.

अवैध खनन का काम

जिले में आए दिन अवैध खनन का कारोबार बढ़ते जा रहा है. जिसका जायजा लेने पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी पार्टी के मंडल अध्यक्ष के साथ पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने अवैध खनन माफिया पर आरोप भी लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार मनमाने तरीके से अवैध वसूली कर रहे हैं.

पढ़ेंःकोरिया : हरचोका में नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन

एसडीएम से हुई बात

देवेंद्र तिवारी ने एसडीएम सोनहत से फोन पर बात की. जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल को ठेकेदार के मनमानी की जानकारी दी. साथ ही कहा कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details