छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव आयोग को भाया योगेश का पोस्टर, विधानसभा चुनाव के लिए भेजा बुलावा

राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारी को दिल्ली चुनाव आयोग ने आमंत्रित किया गया है. चुनाव के दौरान उनके काम को देखते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी सेवा देने के लिए बुलाया है.

Delhi Election Commission invite Patwari for his best work in CG assembiy election
योगेश को दिल्ली चुनाव आयोग का बुलावा

By

Published : Jan 31, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 2:03 PM IST

कोरिया:जिले के शासकीय सेवक पटवारी योगेश गुप्ता ने पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है. इनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिल्ली निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें दिल्ली विधानसभा 2020 के चुनाव में बैनर पोस्टर डिजाइन करने के लिए बुलाया है.

योगेश को दिल्ली चुनाव आयोग का बुलावा

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में योगेश को दिल्ली चुनाव आयोग ने आमंत्रित किया है. उनके काम को देखते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी पोस्टर और बैनर बनाने के लिए बुलाया है. आयोग ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगेश को दिल्ली भेजने का आग्रह किया है. जिस पर कोरिया कलेक्टर ने जारी पत्र में निर्वाचन आयोग दिल्ली को इस पत्र पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है.

राजस्व अमले ने माना बड़ी उपलब्धि
विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से उपयोग में लाए गए ज्यादातर बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स की डिजाइन योगेश गुप्ता ने ही तैयार की थी. इसकी राज्य निर्वाचन आयोग ने जमकर सराहना की थी. पूरे राजस्व अमले ने इसे जिले और प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना है. कोरिया जैसे सुदूर जिले से किसी कर्मचारी की उपयोगिता देश की राजधानी दिल्ली में महसूस की जा रही है, यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.

सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के तौर पर सम्मानित
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए बैनर पोस्टर डिजाइन करने के लिए राज्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से योगेश को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है. साथ ही योगेश को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 26 जनवरी 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह में भी सम्मानित किया जा चुका है.

कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बता दें कि दिल्ली में आगामी 8 फरवरी को वोट डाला जाना है. योगेश गुप्ता को जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने आगामी आदेश तक निर्वाचन आयोग दिल्ली के अधीन काम करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. योगेश गुप्ता पहले भी छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के लिए काम कर चुके हैं. ग्रफिक्स डिजाइन के लिए उन्हें पिछले साल राज्य स्तर पर रायपुर में नकद पुरुस्कार के साथ सम्मानित किया जा चुका है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details