छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सेल्फी के चक्कर में गई जान, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत - KORIYA NEWS

कोरिया के चिरमिरी में कोयले से भरी वेगन पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.

Death of a young man_taking selfie in chirmiri
हाई टेंसन तार के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

By

Published : Jan 9, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:49 PM IST

कोरिया :चिरमिरी रेल्वे स्टेशन में कोयले से भरी वेगन पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सेल्फी लेने के दौरान युवक हादसे का शिकार हुआ है.

युवक की मौत.

बताया जा रहा है कि, दोपहर करीब दो बजे चिरमिरी रेल्वे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी के वेगन पर एक युवक चढ़ गया और हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत ही गई. युवक मुकेश जायसवाल नागपुर का रहने वाला था, जो कि ओम रोड लाइन ट्रांसपोर्ट में काम करता था. युवक कोयले के सैंपल की जांच के लिए आया हुआ था और मालगाड़ी के वेगन में चढ़कर चेक कर रहा था इसी दौरान उसने सेल्फी लेनी चाही, लेकिन हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक के शरीर में आग लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

चिरिमिरी रेलवे स्टेशन पर ये कोई पहला मामला नहीं है. इसे पहले भी वेगन से कोयला उतारते वक्त लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन रेल्वे प्रबंधन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details