कोरिया:मनेन्द्रगढ़ के रेलवे क्वॉटर में एक अधिकारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. अधिकारी का नाम आर के यादव बताया जा रहा है, जो रेलवे के टेलीकॉम विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ था.
सीनियर सेक्शन इंजीनियर यादव स्टेशन रोड मनेन्द्रगढ़ की रेलवे कालोनी में स्थित मकान में अकेला रहता था. जानकारी के मुताबिक युवक का परिवार रायपुर में रहता है.
घर से आ रही थी बदबू
आर के यादव की मौत की जानकारी सबसे पहले आसपास के लोगों को लगी. सीनियर सेक्शन इंजीनियर यादव के घर से बदबू आ रही थी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना रेलवे और मनेन्द्रगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी.