छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: मनेन्द्रगढ़ रेलवे कालोनी में मिला अधिकारी का शव - पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ की रेलवे कालोनी में मौजूद एक मकान में रेलवे अधिकारी का शव मिला है, जिस अफसर की लाश घर के अंदर से बरामद हुई है, वह रेलवे के टेलीकाम विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ था. मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

Police Station Manendragarh
पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़ का मामला

By

Published : Sep 3, 2020, 4:21 PM IST

कोरिया:मनेन्द्रगढ़ के रेलवे क्वॉटर में एक अधिकारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. अधिकारी का नाम आर के यादव बताया जा रहा है, जो रेलवे के टेलीकॉम विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ था.

सीनियर सेक्शन इंजीनियर यादव स्टेशन रोड मनेन्द्रगढ़ की रेलवे कालोनी में स्थित मकान में अकेला रहता था. जानकारी के मुताबिक युवक का परिवार रायपुर में रहता है.

घर से आ रही थी बदबू

आर के यादव की मौत की जानकारी सबसे पहले आसपास के लोगों को लगी. सीनियर सेक्शन इंजीनियर यादव के घर से बदबू आ रही थी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना रेलवे और मनेन्द्रगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी.

कमरे में पड़ा था शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने रूम के अंदर जाकर देखा तो, वहां यादव का शव पड़ा हुआ था. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले मौत हुई हो. हालांकि मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई है. बहरहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details