छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू: कौआ का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत, पशु चिकित्सा विभाग ने किया डिस्पोज - Janakpur

जनकपुर में एक कौआ का शव मिला है. जिसे डॉक्टर की निगरानी में डिस्पोज किया गया है. पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर की ओर से जांच के बाद इसे समान्य मौत बताया गया है. हालांकि इलाके के लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर अभी शंका बनी है.

Dead body of crows disposed by Veterinary Department
पशु चिकित्सा विभाग ने किया डिस्पोज

By

Published : Jan 27, 2021, 7:06 PM IST

कोरिया:जनकपुर में एक कौए का शव मिला है. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पशु स्वास्थ्य विभाग को दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में शव को शव को डिस्पोज किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हर दिन मरा हुआ कौआ या अन्य पक्षी मिल रहा है. जिससे लोगों में बर्ड फ्लू का डर बना है.

पढे़ं:15 मुर्गियों की मौत, पशु विभाग ने लिया सैंपल

भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में सुबह एक मृत कौआ पाए जाने के बाद लोगों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताई है. हालांकि मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर की ओर से जांच के बाद समान्य मौत की बात कही गई है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

सतर्क हो गए हैं ग्रामीण

बुधवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में एक पेड़ के पास मृत कौआ ग्रामीणों ने देखा. कौआ की मौत बर्ड फ्लू से होने की आशंका होने पर ग्रामीणों ने पशु विभाग को सूचना दी. पशु चिकित्सक डॉ एमबी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने मृत कौए की जांच की जिसकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. डॉ एमबी सिंह ने कौए की मौत को सामान्य बताया है. डॉक्टरों की निगरानी में कौए के शव को डिस्पोज कर दिया गया है.

पढ़ें:कोरबा: आवारा कुत्तों के हमले में हिरण की मौत

पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट

छत्तीसगढ़ के बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद से पूरे प्रदेश में पशु विभाग को अलर्ट किया गया था. विभाग लगातार जांच कर रहा है. 24 जनवरी को जशपुर में 15 मुर्गियों की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया था. विभाग मुर्गियों का सैंपल लेने पहुंचा. इसके साथ ही जिले में बर्ड फ्लू के नियंत्रण और निगरानी के लिए जिला रैपिड एक्शन टीम भी गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details