कोरिया: इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृत एसईसीएल कर्मचारी की बेटी ही थी. जिसे उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. 11 जून 2021 को मृत एसईसीएल कर्मचारी के बेटे संजय दास ने कोरिया चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत में कहा गया कि स्वर्गीय जगत दास के सेंट्रल बैंक के खाते से करीब 4 लाख 50 हजार किसी अज्ञात व्यक्ति ने विड्रॉल कराए हैं. इस आवेदन पर थाना चिरमिरी में केस दर्ज कर जांच की गई. अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई.
थाना चिरमिरी, पुलिस चौकी कोरिया और साइबर सेल की टीम ने पतासाजी की. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पेटीएम एप के जरिए 30 जनवरी 2021 से 4 जून 2021 के बीच 419800 रुपए भारतीय स्टेट बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए. फिर एटीएम के जरिए अंबिकापुर से पैसे निकाले गए.
यह पता चलने पर विशेष टीम अंबिकापुर पहुंची. आरोपी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी गई. पूछताछ में पता चला की मृत एसईसीएल कर्मचारी की बेटी शीला दास ही अपने स्वर्गीय पिता जगत दास के खाते से पेटीएम के जरिए पैसे निकाल रही थी. उसने अपने प्रेमी सूरज सिंह के साथ मिलकर भारतीय स्टेट बैंक के खाता में ट्रांसफर कर एटीएम से पैसा निकाल कर खर्च करना कबूल किया है.