कोरिया: एक ओर सरकार जहां अपने किए विकास कार्यों को गिनाते नहीं थकती, तो वहीं दूसरी तरफ कई गांव ऐसे हैं. जहां के लोग अंधेरे के साए में जीने को मजबूर हैं. ऐसा ही हाल कोरिया के बौरीडांड़ गांव का है जहां, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पिछले एक साल से लोग अंधेरे में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं गांव में शाम होते ही अंधेरा हो जाता है. जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मामले में बौरीडांड़ के लोगों का कहना है कि 'बिजली विभाग ने गांव में पोल और ट्रांसफार्मर लगा दिए हैं, लेकिन उसमें घटिया तार लगा दिया, जो शार्ट सर्किट की वजह से जलकर खराब हो गए हैं, जिससे गांव पिछले एक साल से अंधेरा पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं गांव में अंधेरा होने के कारण जंगली जानवरों का भी डर सताते रहता है.