कोरिया में शीतलहर का खतरा बढ़ा, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई चिंता, धान खरीदी पर भी पड़ेगा असर - ठंड की शुरुआत
Light rain increases cold in Korea कोरिया में हल्की बारिश से ठंड में बढ़त देखने को मिल रही है. बारिश के कारण कई फसल बर्बाद हो रहे हैं. वहीं, धान खरीदी भी बारिश से प्रभावित हुई है. बेमौसम बारिश से प्रदेश के मौसम में क्या बदलाव देखने को मिलेगा? इस पर जानिए मौसम वैज्ञानिक की राय
कोरिया:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. इस बारिश ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है. कोरिया में भी हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. नवंबर महीने से ठंड की शुरुआत मानी जाती है. इस बीच कोरिया का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच चुका है. दिन का तापमान 26 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब तीन से चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा.
बारिश से ठंड बढ़ने के आसार:दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में हल्की बारिश हो रही है. बारिश से ठंड का असर तेज हो गया है. बाजार में गरम कपड़ों की बिक्री तेज हो गई है. मंगलवार को जिले के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री और गिरावट की गई है. दो दिन पहले जिले में न्यनूतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी बर्फीली हवा अपना असर दिखा रही है.
जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच चुका है. बारिश के बाद आगे ठंड बढ़ने का अनुमान है. बादल छंटने के साथ ठंड का असर तेज होगा. तापमान में गिरावट हो सकती है. इससे सर्दी का असर अब तेज होगा. धान की फसल को नुकसान होने की संभावना है. -पीआर बोबड़े पवार, कृषि मौसम वैज्ञानिक
बारिश से धान खरीदी प्रभावित: वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में बादल छंटने के बाद ठंड का असर तेज होगा. सरगुजा संभाग के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास है. वनांचल क्षेत्र बलरामपुर में तापमान 14 पहुंच गया है. जबकि कोरिया और मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. शाम ढलते ही ठंड का असर तेज हो रहा है. कोहरा छाने लगा है. मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि बीते दो दिनों से जिले में मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है. बारिश से खेत खलिहान में रखे धान की फसल को नुकसान होने का अनुमान है. इसके साथ ही बारिश में धान खरीदी केन्द्रों में भी फसल को नुकसान होने की संभावना है.