कोरिया: जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर (district hospital Baikunthpur) में जल्द सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध होगी. जिला कलेक्टर एसएन राठौर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर में एसईसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (board of directors) की बैठक में जिला अस्पताल में सीएसआर मद के तहत सीटी स्कैन मशीन (CT Scan machine) की स्थापना को स्वीकृति दे दी गई है.
सीएसआर मद के तहत सीटी स्कैन मशीन होगी स्थापित
कोरिया के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं होने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. जिसे देखते हुए और कोविड आपदा प्रबंधन को दृष्टिगत रखते कलेक्टर ने 11 मई को एसईसीएल बिलासपुर के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा और फोन में बातचीत की. जिसके बाद एसईसीएल ने शासन को सीएसआर मद से सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने का प्रस्ताव प्रेषित किया था. जिसपर अमल करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरिया के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने की अनुमति दे दी.