छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एसडीएम ने कहा हो रहा नियमों का पालन, तस्वीरें कह रही कुछ और ही कहानी - कोरिया सब्जीमंडी में हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठा

कोरिया की सब्जीमंडी में हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठा हो रहे हैं. इस बीच सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

कोरिया सब्जी मंडी
कोरिया सब्जी मंडी

By

Published : Apr 15, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:21 AM IST

कोरिया: लॉकडाउन के बावजूद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. सब्जीमंडी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोग सब्जी और दूसरी वस्तुओं की खरीदारी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय है. वहीं SDM का कहना है कि हम रोज निरीक्षण कर रहे हैं, लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

बातचीत में SDM ने कहा कि हम लोग मुआयना करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं, सभी इसका बखूबी पालन भी कर रहे हैं. वहीं एसडीएम के बयान के बाद भी जो तस्वीर सामने आ रही है, उसमें साफ देखा जा सकता है लोगों के बीच खरीदारी के वक्त सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है.

हजारों की संख्या में लोग हो रहे इक्ट्ठा

हालांकि पुलिस प्रशासन शहरी क्षेत्र में लगातार गश्ती कर भीड़ लगाने वाले लोगों की जमकर क्लास भी ले रही है. साथ ही स्थानीय बाजार में सब्जी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस बनाकर बिक्री करने का आदेश दे रहे हैं, जहां हर दिन आसपास के हजारों किसान और आम जनता यहां जुटती है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details