कोरिया: सरगुजा संभाग में तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शनिवार को खड़गवां के कई ग्राम पंचायतों में जमकर हुई ओलावृष्टि में किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है.
जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश में बड़े-बड़े ओले भी गिरे हैं, जिससे न केवल उमस बढ़ी है बल्कि किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. लॉकडाउन में किसानों को अच्छे खरीदार नहीं मिल रहे जिससे फसल बर्बाद हो रही है. वहीं बची हुई फसल ओलावृष्टि की वजह से नष्ट हो रही है.