कोरिया : गौ रक्षा वाहिनी और देवराहा बाबा समिति की सभी सक्रिय सदस्यों ने गोपा अष्टमी के शुभ अवसर पर प्रेमा बाग प्रांगण, बाल मंदिर प्रांगण समेत विभिन्न जगह पर विचरण कर रही गौ माताओं की आरती उतारी. इस मौके पर गौ माता को मिष्ठान, गुड़, चना, रोटी खिलाकर गाय की पूजा की.
गोपा अष्टमी पर्व के मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने गौमाता की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. लोगों ने गौवंश को तिलक लगाकर गुड़, मिठाई, समेत हरा चारा और लापसी भी खिलाया. साथ ही गौशाला में जाकर गाय की सेवा भी की. इस अवसर पर लोगों ने गौ रक्षा की नियमित सेवा करने का संकल्प लिया.