छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने - छत्तीसगढ़ में बारदाना

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने है. कांग्रेस मोदी सरकार को दोष दे रही है. बीजेपी भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर है. धान खरीदी को लेकर किसान परेशान नजर आ रहे हैं. कई धान खरीदी केंद्रों में धान जाम हो गया है. धान उठाव नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में कोरबा सांसद प्रतनिधि रवि प्रताप सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने पलटवार किया है.

counter-attack-in-bjp-congress-for-paddy-purchase-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

By

Published : Jan 6, 2021, 10:36 PM IST

कोरिया:छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार किसानों के कायाकल्प के लिए 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' बनाई है. इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जाएगी. कोरबा सांसद प्रतनिधि रवि प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को फसल उत्पादन में प्रोत्साहित राशि मिल रही है. किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 13 जनवरी को विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का प्रदर्शन

रवि प्रताप सिंह ने कहा किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़ के करीब 19 लाख किसानों को फायदा होगा. योजना की राशि चार किस्तों में सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएगी. किसान अपनी फसल नहीं बेच पा रहे हैं, वह भी इस योजना से लाभान्वित होंगे. भूपेश सरकार ने किसानों के हित में फैसला किया है. यह बहुत अच्छा निर्णय है. किसानों के हित में पुराने बारदाने में भी धान खरीदी की जा रही है. धान खरीदी सुचारू रूप से संचालित है. छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हैं.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभालेंगे असम विधानसभा चुनाव की कमान

मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में बारदाना नहीं दिया

रवि प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. कहा कि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में बारदाना नहीं दिया. पिछले वर्ष का सेंटरपूल का चावल भी नहीं उठाया. उसके बाद भी धान खरीदी हो रही है. हमारे यहां से केंद्र में बैठे सांसद भी किसानों के हित में केंद्र सरकार को कुछ बोले. ताकि किसानों को मदद मिल सके.

कुलदीप तिवारी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री कुलदीप तिवारी ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार अपने आप को किसान हितैषी बता रही है. छत्तीसगढ़ की सरकार धान खरीदी में ही नहीं हर मामले में विफल रही है. छत्तीसगढ़ में कहीं बारदानों की कमी, तो कहीं टोकन की समस्या आ रही है. छत्तीसगढ़ का हर एक किसान परेशान है. बारदाने को लेकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है.

9 हजार करोड़ रुपये से धान की खरीदी

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार जूट मिलों को समय पर पैसा ही नहीं दी. जूट मिल से बारदाना कैसे मिले. केंद्र से 9 हजार करोड़ रुपये लेकर किसानों का धान खरीदा जा रहा है. अपने आप को सरकार किसान हितैषी बता रही है.

धान खरीदी को लेकर किसान परेशान

किसानों ने कहा किसानों के साथ हमारी समस्या है. 15 अक्टूबर से धान कटा हुआ घर में रखा हुआ है. चारों तरफ से परेशानी हो रही है. खरीदी केंद्र में टोकन भी नहीं मिल रहा है. धान उठाव ठीक से नहीं हो पा रहा है. कम से कम केन्द्र सरकार के रेट में धान खरीदी करें, वरना हमारे लिए सब धान मिट्टी बराबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details