छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: पार्षद और महापौर का आरोप-प्रत्यारोप, ठप पड़ा विकास - चिरमिरी नगर निगम में

कोरिया के चिरमिरी नगर निगम में विकासकार्यों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पार्षद राकेश पराशर ने महापौर पर गंभीर आरोप लगाया है. निगम अमला वार्ड 12 को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वार्ड में गंदगी पसरी हुई है.

councilor-made-many-serious-allegations-on-mayor-on-issue-of-development-in-durg
कोरिया में ठप पड़ा विकास

By

Published : Mar 7, 2021, 3:35 PM IST

कोरिया:चिरमिरी नगर निगम के पार्षद राकेश पराशर ने महापौर पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय पार्षद होने के कारण मुझसे सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. राकेश ने कहा कि मेरे वार्डों में एक भी सफाईकर्मियों को नहीं भेजा गया. कई बार लिखित शिकायत भी कर चुका हूं. निगम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. वार्ड में गंदगी पसरी हुई है.

पार्षद और महापौर का आरोप-प्रत्यारोप

कोरिया में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी

पार्षद ने कहा कि निगम के नए शासनकाल में नए कार्यों की स्वीकृति नहीं मिल रही है. लिखित आवेदन भी कई बार दिया गया है. अबतक कुछ नहीं हुआ. महापौर का कहना है कि पार्षद ने मुझसे आज तक कोई समस्या नहीं बताई. इतना ही नहीं कोई लिखित आवेदन मुझे मिला है. पार्षद और महापौर कुछ भी कहें. दोनों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच वार्ड का विकास रुका हुआ है.

कोरिया: शराब की अवैध तस्करी करते हुए आरोपी गिरफ्तार

पार्षद राकेश पराशर का महापौर पर आरोप

पार्षद ने कहा हो सकता है मैं निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद रहा हूं. शायद इस वजह से निगम ने मेरे वार्ड में ध्यान नहीं दिया. वार्ड नंबर 12 का पार्षद बने हुए 14 महीने हो गए. अबतक निगम ने नए कार्यों की स्वीकृति नहीं दी. राकेश ने कहा कि जो पिछले कार्यकाल में कार्य हुए थे, वही नजर आ रहे हैं. 14 महीने बीते जाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

कोरिया नगर निगम में रुका विकास कार्य

वार्ड में एक झाड़ू के अलावा कुछ नहीं दिया

पार्षद राकेश ने कहा कि पार्षद निधि में साल का 4 लाख आता है. उसमें से 50 हजार राशन का दिया गया था. 1 लाख छठ घाट के लिए जारी किया गया है. उसके अलावा कुछ भी खर्च नहीं किया गया. वाटर कूलर के लिए लिखकर आवेदन दिया गया. अबतक स्वीकृति नहीं मिली. पार्षद ने कहा मेरे वार्ड में एक झाड़ू के अलावा आज तक कुछ नहीं दिया गया. यहां तक की एक सफाई कर्मचारी भी नहीं भेजा जाता. खुद एक सफाई कर्मचारी रखा हूं, जिसका वेतन भी मैं खुद से देता हूं.

चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल ने कहा
वार्ड नंबर 12 के पार्षद का आरोप बिल्कुल गलत है. पार्षद इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. कभी लिखित शिकायत की कॉपी मुझे नहीं मिली. महापौर ने कहा कि 40 वार्डों की महापौर हूं. हर वार्ड का पार्षद मुझ से मिलता है. फोन पर उनसे जानकारी भी लेती हूं. महापौर ने कहा जब भूस्खलन हुआ था. तब मैं वार्ड नंबर 12 में ही थी. पार्षद से बात भी हुई. तब उन्होंने कहा सब ठीक है. अब मीडिया के सामने इस तरीके का बात कहना समझ से परे है. उन्होंने किसको लेटर दिया, मुझे नहीं पता.

कब शुरू होगा विकास कार्य ?
अब देखने वाली बात होगी कि निर्दलीय पार्षद और महापौर के आरोप-प्रत्यारोप में वार्ड नंबर 12 में रुका हुआ विकास कार्य कब शुरू हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details