छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: दूसरे राज्य के शख्स को काम देने का विरोध, पार्षद ने SDM से की शिकायत - पार्षद जगदीश मधुकर

कोरिया के नगर पंचायत खोंगापानी के क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर टेंट लगाने का काम एमपी के एक व्यक्ति को दिया गया है, जिसका विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर पार्षद ने एसडीएम से शिकायत की है.

Councilor complains to SDM about employing another state's person in Koriya
नगर पंचायत खोंगापानी कार्यालय फाइल फोटो

By

Published : Jun 7, 2020, 5:25 PM IST

कोरिया: नगर पंचायत खोंगापानी के क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर टेंट लगाने का काम मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति को दिया गया है. जिसके बाद पार्षद जगदीश मधुकर ने एसडीएम मनेंद्रगढ़ को शिकायत की है और कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका भी जताई है.

पार्षद ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री सभी को देसी समान और अपने ही राज्य में काम करने के लिए मनरेगा जैसी योजना के तहत स्थानीय लोगों को और किसी भी रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत खोंगापानी के अधिकारी इस बात को नजर अंदाज कर रहे है.जिसे लेकर पार्षद जगदीश मधुकर ने नाराजगी जताई है.

एमपी के व्यक्ति को दिया गया टेंट का काम

स्थानीय लोगों को टेंट का काम ना देकर मध्य प्रदेश के व्यक्ति को काम दिया जा रहा है. जब इस बात की जानकारी पार्षद जगदीश मधुकर को हुई तो उन्होंने सी.एम.ओ. को ऐसा करने से मना किया और कहा कि इससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर है, क्योंकि दूसरे राज्य से टेंट का सामान लाया जा रहा है. लेकिन जह सीएमओ ने उनकी बात नहीं मानी तब उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम मनेंद्रगढ़ से की है.

पढ़ें-कोरिया: क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने सरपंच से की बदसलूकी, केस दर्ज

'जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई'

इधर मनेंद्रगढ़ एसडीएम से बात की तो उनका कहना था कि आवेदन आया है, जांच की जाएगी उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.इधर सीएमओ के इस कदम से आम लोगों में भी नाराजगी है. सभी लोग स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details