छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश से तेंदूपत्ता लाकर छत्तीसगढ़ में बेच रहे बिचौलिये - Tendu leaf collection in koriya

कोरिया के जनकपुर-भरतपुर विकासखंड के बड़वाली ग्राम पंचायत में तेंदूपत्ता संग्रहण में लगातार शिकायतें मिल रही है. आरोप है कि ग्रामीण कुछ पैसों के लिए मध्य प्रदेश से तेंदू पत्ता लाकर छत्तीसगढ़ में बेच रहे हैं.

Villagers selling Tendupatta
तेंदूपत्ता संग्रहण

By

Published : Jun 1, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 10:28 PM IST

कोरिया:जनकपुर-भरतपुर विकासखंड के बड़वाही ग्राम पंचायत में आये दिन तेंदू पत्ता संग्रहण में शिकायत मिल रही है. आरोप है कि तेंदू पत्ता संग्रह करने वाले कुछ मजदूर अब मध्य प्रदेश से तेंदू पत्ता लाकर छत्तीसगढ़ में बेच रहे हैं. जिसकी शिकायत पर फड़ मुंशी बिहारी पनिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. लोगों का आरोप है कि फड़ मुंशी ही मध्य प्रदेश से तेंदू पत्ता मंगवा रहा है. जिसके कारण बड़वाही के तेंदूपत्ता संग्रह करने वाले मजदूरों को काफी नुकसान हो रहा है.

तेंदू पत्ता संग्रहण में भ्रष्टाचार

दरअसल, बड़वाई की सीमा मध्य प्रदेश से सटा है और छत्तीसगढ़ में तेंदू पत्ता पर सरकार अतिरिक्त बोनस दे रही है, जिसके कारण आसपास के कुछ बिचौलिये मध्य प्रदेश से तेंदू पत्ता लाकर छत्तीसगढ़ में बेच रहे हैं. इस संबंध में जिला सदस्य रवि शंकर सिंह का कहना है कि गलत तरीके से तेंदूपत्ता संग्रह का काम किया जा रहा है. इसे लेकर जिला सदस्य ने फड़ मुंशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिला सदस्यों ने उप मंडला अधिकारी को इस मामले में ज्ञापन भी सौंपे हैं.

पढ़ें- रायगढ़: ड्रैगन फ्रूट के चटख रंग से आकर्षित हुए किसान

ग्रामीणों ने की अधिकारी से शिकायत

तेंदूपत्ता संग्रह करते लोग

ग्रामीणों ने भी फड़ मुंशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिला सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने भी उप मंडला अधिकारी तोताराम यादव को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध तरीके से मध्य प्रदेश के मजदूरों से तेंदूपत्ता संग्रह का काम कराया जा रहा है. जिसके खिलाफ उचित कारारवाई की जानी चाहिये. इधर, मामले में उप मंडला अधिकारी तोताराम यादव का कहना है कि वे जल्द ही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Jun 1, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details