कोरिया:जनकपुर-भरतपुर विकासखंड के बड़वाही ग्राम पंचायत में आये दिन तेंदू पत्ता संग्रहण में शिकायत मिल रही है. आरोप है कि तेंदू पत्ता संग्रह करने वाले कुछ मजदूर अब मध्य प्रदेश से तेंदू पत्ता लाकर छत्तीसगढ़ में बेच रहे हैं. जिसकी शिकायत पर फड़ मुंशी बिहारी पनिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. लोगों का आरोप है कि फड़ मुंशी ही मध्य प्रदेश से तेंदू पत्ता मंगवा रहा है. जिसके कारण बड़वाही के तेंदूपत्ता संग्रह करने वाले मजदूरों को काफी नुकसान हो रहा है.
दरअसल, बड़वाई की सीमा मध्य प्रदेश से सटा है और छत्तीसगढ़ में तेंदू पत्ता पर सरकार अतिरिक्त बोनस दे रही है, जिसके कारण आसपास के कुछ बिचौलिये मध्य प्रदेश से तेंदू पत्ता लाकर छत्तीसगढ़ में बेच रहे हैं. इस संबंध में जिला सदस्य रवि शंकर सिंह का कहना है कि गलत तरीके से तेंदूपत्ता संग्रह का काम किया जा रहा है. इसे लेकर जिला सदस्य ने फड़ मुंशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिला सदस्यों ने उप मंडला अधिकारी को इस मामले में ज्ञापन भी सौंपे हैं.