छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Aug 17, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 4:19 PM IST

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की हद, 15 साल पुराने रपटे पर ही बना दिया नया पुल

खोंगापानी नगर पंचायत में पुराने पुल के ऊपर नया पुल बनाने का मामला सामने आया है. SDM ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है.

पुराने रपटे के ऊपर बना दिया गया नया पुल

कोरिया : खोंगापानी नगर पंचायत में 15 साल पुराने रपटे के ऊपर पुल निर्माण करने का मामला सामने आया है. पुल निर्माण साथ ही रिटर्निंग वॉल बनाई गई थी, जो हल्की बारिश में ही ढह गई. ग्रामीणों ने अधिकारियों और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

भ्रष्टाचार का ये आलम- 15 साल पुराने रपटे पर ही बना दिया नया पुल

अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप

प्रदेश सरकार जनसुविधाओं के नाम पर लाखों खर्च करने का दावा करती है. नदी-नालों, पुल-पुलिया और एनिकट पर पानी के कटाव को रोकने के लिए रिटर्निंग वॉल बनवाए जा रहे हैं, लेकिन निर्माण एजेंसी, ठेकेदार और विभागीय अफसरों के बीच मिलीभगत से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ें :मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला नहीं बनाने से नाराज हैं ये लोग, दी आंदोलन की चेतावनी

हल्की बारिश में ढह गया रिटर्निंग वॉल

ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 'पुल निर्माण के लिए 49 लाख रुपए आवंटित हुए थे. पुल निर्माण के बाद जो रुपए बचे उसे वार्ड नंबर 12 में दूसरे पुल बनाने में लगाया गया.

'बख्शा नहीं जाएगा'

रपटे के ऊपर नया पुल बनाने के मामले में मनेंद्रगढ़ एसडीएम ने कहा कि 'हम जांच करवा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'

Last Updated : Aug 17, 2019, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details