कोरिया:सोनहत थाना में नाबालिग प्रेमी जोड़े का पेड़ पर फांसी से लटकता शव मिला है. सोनहत में लगभग एक हफ्ते में इस तरह प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का यह दूसरा केस सामने आया है.
मंगलवार को ग्राम पंचायत मधला के चोकरी जंगल में ग्रामीण पत्ते तोड़ने गया था. जहां उसकी नजर फांसी पर लटके प्रेमी-जोड़े पर पड़ी. ग्रामीण ने तुरंत ही इसकी जानकारी गांव में आकर दी. सूचना पर सोनहत थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना किया.