छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में गरीबों को निगम ने भेजा घर से बेदखली का नोटिस, अटल आवास की किस्त के नाम पर मांगे 30 हजार - Money demanded in the name of Atal Awas in Korea

अटल आवास योजना के लाभुक परिवारों को नगर पालिका निगम ने (Corporation sent eviction notice to the poor in Korea) बेदखली का नोटिस थमा दिया है. इतना ही नहीं आवास की किस्त के नाम पर 30 हजार रुपए मांगे हैं.

Corporation sent eviction notice to the poor in Korea
कोरिया में गरीबों को निगम ने भेजा घर से बेदखली का नोटिस

By

Published : Mar 12, 2022, 5:41 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ अटल आवास की किस्त की राशि भुगतान न किये जाने पर नगर पालिका (Corporation sent eviction notice to the poor in Korea) ने वहां के करीब दो दर्जन परिवारों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 25 से 30 हजार रुपए प्रति परिवार जमा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर नगर पालिका ने उन्हें बेदखली का भय भी दिखाया है. इसको लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीएम मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें-जांजगीर में राज्य महिला आयोग के सामने आया पूर्व सांसद के बेटे-बहू का मामला

2 दिन पहले भेजा गया नोटिस

बता दें कि अटल आवास में रहने वाले हितग्राहियों को दो दिन पहले नगर पालिका परिषद से एक पत्र प्राप्त हुआ. इसमें सभी हितग्राहियों से 20 से 30 हजार की राशि जमा करने को कहा गया है. इसे लेकर अटल आवास में रहने वाले लोगों ने बताया कि वे सभी गरीब और मजदूर हैं. बीते दो वर्षों में कोरोना के दौरान उनकी रोजी-रोटी छिन गई. अब वे किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. ऐसे में इतनी बड़ी राशि इतने कम समय में जमा कर पाना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें-नवा रायपुर में मृत किसान का शव रखकर प्रदर्शन, लखीमपुरखीरी की तरह मुआवजा देने की मांग

SDM से भी जनप्रतिनिधियों ने की मुलाकात

इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा है कि एक ओर कांग्रेस नेता अपने आप को गरीबों का मसीहा बताते नहीं थकते. दूसरी ओर नगर पालिका परिषद में काबिज कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर अटल आवास में रहने वालों को परेशान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details