कोरिया:राजीव गांधी आश्रित अधिकार पत्र के नाम पर चिरमिरी नगर निगम के कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप है कि क्षेत्र के लोगों को महापौर ने चौपाल लगाकर पत्र वितरित तो किया, लेकिन वितरण के दौरान हितग्राहियों से पत्र देने के नाम पर जमकर अवैध वसूली किया गया.
आश्रित अधिकार पत्र के लिए नहीं लगते हैं पैसे
शहर के हितग्राहियों ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी सुशील और उनके एक सहयोगी ने वार्ड 13 में घूम-घूमकर वार्डवासियों को कहा था कि जो राजीव गांधी आश्रित अधिकार पत्र नगर निगम चिरमिरी की ओर से दिया जा रहा है. उसके लिए आप लोगों को धनराशि अदा करनी होगी. दोनों ने इसके लिए अधिकारियों का आदेश भी बताया था.