कोरिया:कोरोना का टीका लगाए जाने और टीका लगाने के दौरान आने वाले परेशानियों को समझने के लिए जिले में मॉक ड्रिल किया गया. जिसका जायजा लेने एसडीएम ने डमी वैक्सीन लगाकर आने वाले दिक्कतों की रिपोर्ट तैयार की.
टीकाकरण के लिए तीन कक्ष बनाए गए
कोरिया:कोरोना का टीका लगाए जाने और टीका लगाने के दौरान आने वाले परेशानियों को समझने के लिए जिले में मॉक ड्रिल किया गया. जिसका जायजा लेने एसडीएम ने डमी वैक्सीन लगाकर आने वाले दिक्कतों की रिपोर्ट तैयार की.
टीकाकरण के लिए तीन कक्ष बनाए गए
ड्राइ रन में भंडारण से लेकर वैक्सीन लगाए जाने तक का ट्रायल किया गया. 7 जनवरी की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रायल किया गया. शाम 5 बजे इसकी समीक्षा जिला टास्क फोर्स द्वारा की गई. वैक्सीन लगाने के लिए तीन कमरे तैयार किए गए हैं. जहां कर्मचारियों की ड्यूटी, हेल्थ वर्करों की सूची से मिलान जैसे सभी काम किए जाएंगे.
पढ़ें-सुरक्षा और संघर्ष के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में लगेगा कोरोना का टीका
वैक्सीन का प्रभाव दोनों ही प्रकार से देखा गया. वैक्सीन के गंभीर प्रतिकूल प्रभाव और हल्के प्रतिकूल प्रभाव होने पर लाभार्थियों को किस तरह से इलाज मुहैया कराया जाएगा, इसका भी रिहर्सल किया गया.