छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मनेंद्रगढ़: निजी स्कूल में फूटा कोरोना बम, 6 स्टूडेंट समेत एक टीचर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Feb 22, 2021, 10:20 PM IST

मनेंद्रगढ़ के एक निजी स्कूल की एक छात्रा और उसकी छोटी बहन कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जिसके बाद सम्पर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट करवाया गया था. रिपोर्ट में 6 छात्रों समेत एक शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

Corona positives found in private school
फूटा कोरोना बम

कोरिया:छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में स्कूल खोलना सरकार के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में एक निजी स्कूल में 6 छात्र समेत एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

6 स्टूडेंट समेत एक टीचर कोरोना पॉजिटिव

मनेंद्रगढ़ के एक निजी स्कूल की एक छात्रा और उसकी छोटी बहन कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जिसके बाद सम्पर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट करवाया गया था. रिपोर्ट में 6 छात्रों समेत एक शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्कूल में कोरोना संक्रमण का मामला समाने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

पिछले दिनों कलेक्टर ने दिए थे निर्देश

पिछले दिनों स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश पर कलेक्टर सभी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक कर उन्हें कोरोना से संबंधित दिशा निर्देश दिए थे. बैठक के एक दिन बाद ही मनेंद्रगढ़ के निजी स्कूल से लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है.

स्कूल खुलते ही कोरोना का कहर, 2 बच्चे समेत 11 लोग मिले पॉजिटिव

सभी पॉजिटिव होम कारंटीन

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन 80 छात्रों समेत सभी शिक्षकों का टेस्ट करवाया गया था. जिसमें 6 छात्रा और एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को होम कारंटीन किया गया है. उन्होंने कहा कि और भी स्टूडेंट और टीचर का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details