कोरिया:जिले में संचालित कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे संपन्न हो चुका है. यह सर्वे कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में किया जा रहा था. इस दौरान जिले में लक्ष्य से अधिक कुल 1 लाख 42 हजार 881 घरों में सर्वे का कार्य किया गया. इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आंगनबाडी कार्यतकर्ताओं, मितानिनों, और इससे संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई.
जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 14 अक्टूबर 2020 तक किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में यह सर्वे आगे भी हर सोमवार को जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने जिले में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 16 अक्टूबर तक कुल 1 हजार 883 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
कोविड अस्पताल में बेड खाली
कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कंचनपुर कोविड हॉस्पिटल में 100 में से 73 और एसईसीएल चरचा हॉस्पिटल में 50 में से 37 बेड खाली हैं.