कोरिया: जिले में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. शनिवार को कोरिया जिले में 96 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य महकमे ने की है. लेकिन इसके बाद भी लोगों की लापरवाही बढ़ती रही है.
6 हजार के पार पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा
कोरिया में मरीजों का आंकड़ा 6 हजार 280 पहुंच चुका है. हालांकि अब तक 5 हजार 859 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. अब तक कोरिया में कोरोना की वजह से 41 लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन इसके बाद भी लोग बेखौफ होकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जा रहे हैं. सरकारी नियमो की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दुकानदार तक मास्क नहीं लगा रहें हैं. इसके अलावा 8 बजे से दुकान बंद करने के सरकारी आदेश के बाद भी कुछ दुकानदार देर तक दुकान खोलकर नियमो की धज्जियां उड़ा रहें हैं. इतना ही नहीं रात 9 बजे से कर्फ्यू के ऐलान के बाद भी कुछ युवकों को घूमते भी देखा जा सकता है. पुलिस प्रशासन की कड़ाई के बाद भी लोगो की लापरवाही समझ से परे है.
कांकेर: नियमों का उल्लंघन करने पर स्थानीय प्रशासन ने सील की 4 दुकानें