कोरिया :जिले के जनकपुर बिजली विभाग में फ्यूज का काम करने वाला ठेका मजदूर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया है. जानकारी के मुताबिक घायल मजदूर का नाम रामू उर्फ राम प्रसाद है, जो कि बड़काडोल का रहने वाला है. जोकि जनकपुर विद्युत वितरण कंपनी में संविदा कार्यरत है.
घायल मजदूर ने बताया कि बलीराम राठौर नामक लाइनमैन ने उसे जनकपुर के पचवार टोला के मछली पालन तालाब के पास 11 के वी हाई टेंशन लाइन में जंफर काटने के लिए चढ़ा दिया. घायल मजदूर का कहना है कि बलीराम राठौर ने उसे लाइन नहीं होने का कहकर ऊपर चढ़ने को कहा था. जबकि वहां 11 के वी हाईटेंशन तार में विद्युत प्रवाह हो रहा था, जिसे छूते ही वो नीचे गिर गया और बुरी तरह झुलस गया, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
शराब के नशे में था लाइनमैन