छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में कोरोना संक्रमण: मनेंद्रगढ़ का वार्ड 14 कंटेंमेंट जोन घोषित - मनेंद्रगढ़ में कोरोना संक्रमण

मनेंद्रगढ़ में भी 14 दिन के लिए कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है. वार्ड नंबर 14 से 7 कोरोना मरीज की पहचान हुई है. जिसके बाद कलेक्टर ने वार्ड को कंटेंमेंट जोन बना दिया है.

corona infection in koriya , कोरिया में कंटेंमेंट जोन घोषित
मनेंद्रगढ़ का वार्ड 14 कंटेंमेंट जोन घोषित

By

Published : Mar 23, 2021, 10:07 PM IST

कोरिया:छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण हो रहा है. संक्रमण दोबारा तेजी से फैल रहा है. ऐसे में प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. चिरमिरी के बाद अब मनेंद्रगढ़ में भी 14 दिन के लिए कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है. जिले में लगातार पॉजीटिव मरीजों की पहचान होने से प्रशासन हरकत में आया है.

Corona Returns: अब भी सतर्क नहीं हुए तो भारी पड़ेगी लापरवाही

जिला प्रशासन ने मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 14 को 14 दिन के लिए कंटेंमेंट जोन घोषित किया है. साथ ही इलाके में अनावश्यक रूप से आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन की ओर से नियमों की कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश दिया है. एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर को कंटेंमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है.

दुर्ग में कोरोना संक्रमण: सभा-रैली और प्रदर्शन पर रोक

जिले में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए कलेक्टर ने कोविड नियमों का पालन करने आवश्यक निर्देश दिये हैं. कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए युद्वस्तर पर प्रयास किये जाने के निर्देश दिए हैं.

एक वार्ड से 7 कोरोना मरीजों की हुई पहचान

मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 14 से 7 कोरोना मरीज की पहचान हुई है. जिसके बाद हालातों को देखते हुए कलेक्टर ने 14 दिन के लिए इलाके को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है. एरिया में पूर्ण रूप से आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details