छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में मजदूरों की जगह जेसीबी से कराया जा रहा तालाब का निर्माण - being made from jcb

कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से प्रदेश भर के लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. मजदूरों की बेरोजगारी और पलायन को रोकने के लिए शासन-प्रशासन गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. वहीं कोरिया जिले के जनकपुर क्षेत्र में जेसीबी के जरिए तालाब का निर्माण कराया जा रहा है.

construction-of-pond-being-made-from-jcb-in-place-of-laborers-at-koriya-district
कोरिया में मजदूरों की जगह जेसीबी से कराया जा रहा तालाब का निर्माण

By

Published : Apr 29, 2021, 10:59 PM IST

कोरिया: एक तरफ जहां शासन-प्रशासन कोरोना काल में मजदूरों को उनके ही गांव में काम देने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर कोरिया जिले में तालाबों का निर्माण जेसीबी मशीन के जरिए कराया जा रहा है.

कोरिया में मजदूरों की जगह जेसीबी से कराया जा रहा तालाब का निर्माण

तालाब खुदाई में जेसीबी मशीन लगाई गई

मनेंद्रगढ़ वनमंडल क्षेत्र में इन दिनों करोड़ों की लागत से तालाब निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. लेकिन यहां नियमों और गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही है. जनकपुर उपमंडल के अक्तवार में वन विभाग तलाब निर्माण का काम करवा रहा है. लेकिन यहां जेसीबी मशीन से जरिए खुदाई की जा रही है. जिस जगह में तालाब निर्माण करवाया जा रहा है. वहां सैकड़ों पेड़ों काटे जा रहा हैं.

EXCLUSIVE: वाह रे सिस्टम! मजदूरों की जगह मशीनें कर रहीं तालाब की खुदाई

मजदूरों को नहीं करवाया जा रहा काम

सभी निर्माण कार्य जेसीबी मशीन लगाकर कराए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से गांव के लोगों के पास काम नहीं है. मजदूरी के भटकना पड़ रहा है. इसके बाद भी वन विभाग गांव के लोगों को काम देने की जगह जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य करवा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details