कोरिया:छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया बुधवार को कोरिया दौरे पर रहे. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया है. एक ओर जहां मंदिरों में घंटियां बजाने पर पाबंदी लगाई गई है. शादियों पर बैंड बाजा पर रोक है. वहीं दूसरी ओर कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री और नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के आने पर नियमों को ताक पर रखते हुए ढोल नगाड़ों और भारी-भीड़ के साथ उनका स्वागत किया गया.
नियमों को ताक पर रख मंत्री का स्वागत दरअसल, छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया बुधवार को कोरिया जिले के दौरे पर थे. सभी जानते हैं कि पूरा विश्व इन दिनों कोविड-19 के खतरे से जूझ रहा है. वहीं देश में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या 7 लाख के पार हो गई है. ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी जा रही है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि इन नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी सिर्फ आम लोगों का है.
पढ़ें:मंत्री शिव डहरिया के स्वागत कार्यक्रम में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के स्वागत के वक्त कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए. इस बारे में जब ETV भारत की टीम ने प्रभारी मंत्री से बात की तो उनका कहना था कि उन्होंने किसी को भी अपने स्वागत के लिए नहीं कहा था. इस दौरान प्रभारी मंत्री के स्वागत में सफाई कर्मचारी और स्वच्छता दीदी भी मंत्री की स्वागत में फूल बरसाते नजर आई.
बिलासपुर में भी किया गया था नियमों का उल्लंघन
इससे पहले मंगलवार यानी 7 जुलाई को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया कुछ वक्त के लिए बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान भी उनके स्वागत के चक्कर में कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए थे. वहां भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोविड -19 के नियमों का जमकर उल्लंघन किया था.
पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 3400 के पार, 673 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 3400 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2725 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 670 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.