छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया : चिरमिरी में कांग्रेस की जीत, 3 निकायों में निर्दलीय बन सकते है किंगमेकर - कोरिया

कोरिया के चिरमिरी नगर निगम ने कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

Congress wins in Chirmiri Municipal Corporation
चिरमिरी में कांग्रेस की जीत

By

Published : Dec 24, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:40 PM IST

कोरिया : जिले के पांचों निकाय के परिणाम अब आ चुके हैं. नगर निगम चिरमिरी में कांग्रेस की सरकार बनना तय है नगर पालिका मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगड़ाखांड, नगर पंचायत नईलेदरी, नगर पंचायत खोंगापानी में निर्दलीय प्रत्याशी किंगमेकर की भूमिका में है.

चिरमिरी में कांग्रेस की जीत
  • नगरनिगम चिरमिरी में 24 वॉर्डों पर कांग्रेस, 13 वॉर्डों पर बीजेपी और 3 सीटें अन्य के खाते में हैं.
  • मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में 9 कांग्रेस, 5 भारतीय जनता पार्टी और 7 वार्डों में अन्य ने जीत दर्ज की है. एक वार्ड गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के खाते में गया है.
  • नगर पंचायत झगड़ाखांड में 6 कांग्रेस, 6 बीजेपी और 6 अन्य
  • नगर पंचायत नईलेदरी में 7 कांग्रेस, 7 बीजेपी और 1 अन्य
  • नगर पंचायत खोंगापानी में 6 कांग्रेस, 8 बीजेपी और 1 अन्य
  • मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस को सरकार बनाने के 3 निर्दलीय प्रत्याशियों को साथ लाना होगा.
Last Updated : Dec 24, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details