छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष तय - कांग्रेस विकास का मुद्दा

बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव (Baikunthpur urban body elections) में मतगणना के बाद सबसे अधिक कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की (Congress candidates won) है. इसके बाद माना जा रहा है कि नगर पालिका बैकुंठपुर में कांग्रेस का अध्यक्ष (Congress President in Baikunthpur) बनना लगभग तय हो चुका है.

Congress victory in Baikunthpur urban body election result
बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस की जीत

By

Published : Dec 23, 2021, 5:32 PM IST

कोरियाः बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव (Baikunthpur urban body elections) में मतगणना से पूर्व लगाये जा रहे कयासों के विपरीत नतीजे दिखे. 20 सीटों के आए नतीजों में कांग्रेस 11, भाजपा को 07 और दो निर्दलीय पार्षद निर्वाचित घोषित किए गए. चुनाव के दौरान जिला विभाजन पर बीजेपी ने मुद्दा (BJP made issue on district division) बनाया. वह कांग्रेस को चुनौती (challenge to Congress) देने का काम कर रही थी.

कांग्रेस विकास का मुद्दा (Congress development issue) लेकर मैदान में थी. कयासों के विपरीत नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए जिसके बाद कांग्रेस का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर बैकुंठपुर नगर पालिका के लिए महिला पार्षद की ताजपोशी होना तय है.

नगर पालिका बैकुंठपुर में निकाय चुनाव पर एक नजर

वार्ड नंबर विजयी प्रत्याशी कुल मत पार्टी निकटतम उम्मीदवार कुल मत पार्टी जीत का अंतर
01 भानु कुमार पाल 265 बीजेपी सोनू डबरे 236 कांग्रेस 29
02 सुनील गुप्ता 227 कांग्रेस कुसुम जायसवाल 143 बीजेपी 84
03 मनीष कुमार सिंह 231 कांग्रेस एरियट मिंज 146 बीजेपी 85
04 अनिल कुमार खटीक 173 बीजेपी शशि कुमार 172 कांग्रेस 01
05 धीरज कुमार शिवहरे 233 कांग्रेस गुलाब गुप्ता 224 बीजेपी 09
06 आशीष कुमार यादव 248 कांग्रेस शैलेश शिवहरे 172 बीजेपी 76
07 अभिनेंद्र सिंह 327 निर्दलीय संतोष कुमार राजवाड़े 230 बीजेपी 97
08 बाबी 300 कांग्रेस शिवम कुमार 215 बीजेपी 85
09 ममता पानिका 298 बीजेपी प्रगीता सिंह 291 कांग्रेस 07
10 अहमदुल्लाह फिरोज 282 कांग्रेस अरशद 176 बीजेपी 106
11 मुर्शरत जहां 339 कांग्रेस शाहजहां 77 बीजेपी 262
12 नविता शिवहरे 286 बीजेपी प्रखर जायसवाल 96 कांग्रेस 190
13 अंकित गुप्ता 231 कांग्रेस संतोष गुप्ता 88 बीजेपी 43
14 साधना जायसवाल 197 कांग्रेस सरिता जायसवाल 82 बीजेपी 115
15 अवधेश नारायण सिंह 82 बीजेपी देवी प्रसाद खटीक 56 कांग्रेस 26
16 अन्नपूर्णा सिंह 241 कांग्रेस अर्चना गुप्ता 192 बीजेपी 49
17 शिल्पा गुप्ता 220 बीजेपी पूजा तिवारी 195 कांग्रेस 25
18 ललिता सिंह 162 कांग्रेस तोता रानी सिंह 138 बीजेपी 24
19 रीमा जयसवाल 335 बीजेपी जुबेदा बेगम 106 कांग्रेस 29
20 संजय जयसवाल 192 निर्दलीय कमल साय राजवाड़े 118 निर्दलीय 74

ABOUT THE AUTHOR

...view details