एमसीबी:खड़गवां में कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल ने पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के खिलाफ मंगलवार को पोल खोलो प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और ग्रामीण मौजूद रहे. कांग्रेसियों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.
Congress Protest In MCB: खड़गवां में कांग्रेस का पोल खोलो प्रदर्शन और सद्बुद्धि यज्ञ - कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
Congress Protest In MCB: कांग्रेस ने खड़गवां में अनोखे ढंग का प्रदर्शन किया है. कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ पोल खोलो प्रदर्शन और सद्बुद्धि यज्ञ किया. प्रदर्शन में लगे पोस्टर्स ने और चल रही नारेबाजी ने सबका ध्यान खींचा है.
विधायक ने लगाए गंभीर आरोप:कांग्रेस विधायक डॉ विनय जयसवाल ने पुर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए हमला बोला. विधायक जयसवाल ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्याम जमीन बिहारी जायसवाल, जिन्होंने अपने कार्यकाल में हमारे आदिवासी भाइयों का 100 एकड़ से ज्यादा जमीन अपने परिजनों और अपने नाम कर दिया. जिस जमीन पर हमारे वनवासियों का अधिकार होता है, वह वन अधिकार पट्टा जिसे हम अपने आदिवासियों भाइयों को देते हैं, जो जमीन हमारे सरल आदिवासी भाई बहन का था, उसे हड़प लिया. मैं तो यह भी सुना हूं कि बोल और सुन नहीं सकने वाले आदिवासी भाइयों के भी वन अधिकार पट्टे के लिए आवेदन किया गया है. उसके आधार पर इन्होंने पट्टा प्राप्त भी कर लिया है. आज हम लोगों ने ज्ञापन सौंप कर इसके निरस्तीकर्ण की मांग की है. जो हमारे ओम माथुर हैं, जो हमारे डॉ रमन सिंह हैं, जो हमारे अरुण साव हैं, उनकी सद्बुद्धि के लिए आज हम लोगों ने मंत्रोच्चारण कर हवन पाठ किया. भगवान उनको सद्बुद्धि दे और भगवान उनके दिमाग को खोले. प्रदर्शन के बाद एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया है."
कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन:खड़गवां में कांग्रेस ने पोल खोलो प्रदर्शन और सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल पर लगे 100 एकड़ से ज्यादा आदिवासियों की जमीन की हेरा फेरी करने का आरोप और 10 एकड़ वन अधिकार अपने परिवार का फर्जी पट्टा बनाने का आरोप लगाया गया. वहीं प्रदर्शन स्थल पर भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल के बड़े बड़े पोस्टर लगाये गए, जिसमें पूर्व विधायक के कार्टून और उस पर लिखे स्लोगन आकर्षण का केंद्र बने.