कोरियाः बैकुंठपुर मुख्यालय में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने पट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन - कोरिया न्यूज
लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कहा ये वही केंद्र सरकार है, जो पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सड़क पर उतर जाती थी.
-अमित जोगी ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से की मुलाकात, क्या बनेगा नया समीकरण ?
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जब कांग्रेस की सरकार थी तो यही भाजपा के लोग पेट्रोल और गैस के दामों को लेकर सड़को पर उतर जाते थे. लेकिन आज जब तेल,डीजल और गैस के दाम इतना ज्यादा बढ़ गए हैं, तो ये लोग कुछ भी नहीं बोल रहे. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत 55 रुपए डॉलर है. उसके बाद भी इतनी महंगाई बढ़ गई है.