छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

protest against adani अडाणी के खिलाफ मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन - एमसीबी जिला मुख्यालय

हिडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. अडाणी के शेयर तेजी से नीचे आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस केंद्र सरकार को घेर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि अडाणी को बचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई का पैसा दिया जा रहा है. यदि अडाणी की कंपनी डूबी तो दोनों ही कंपनियों में जिन भारतीयों ने पैसे लगाए हैं वो भी डूब जाएंगे. इसी के विरोध में कांग्रेस ने मनेंद्रगढ़ में धरना प्रदर्शन किया.

protest against adani
अडाणी के खिलाफ मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 6, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:40 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर अडानी के खिलाफ एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी के खिलाफ नारेबाजी.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौकीदार चोर है के नारे लगाएं. आप को बता दें कि ''कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर मनेंद्रगढ़ के एलआईसी आफिस का घेराव करने विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में नारेबाजी करते हुए पहुंचे.

मोदी का फूंका पुतला : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपती अडानी के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. एलआईसी दफ्तर के सामने सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस के साथ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झूमा झटकी भी हुई. इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि ''जिस तरह से देश की सरकारी एजेंसियों को बेचने का काम किया जा रहा है. वहीं 74 करोड़ खाता धारियों का पैसा न डूब जाए. जिसे लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

केंद्र सरकार पर आरोप : गुलाब कमरों के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस एलआईसी भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की माने तो ''हम यह संदेश देना चाहते हैं कि सरकार की गलत नीतियों के कारण एलआईसी और एसबीआई जैसी उद्यम घाटे में चल रहे हैं.जनता ने जो पैसा इनवेस्ट किया है वो डूबने की कगार पर है.केंद्र सरकार की गलत नीतियों के प्रभाव से जनता को जगाने के लिए ये आंदोलन किया जा रहा है.''

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ में झुग्गी निवासियों ने की पट्टे की मांग


अडाणी के खिलाफ जांच की मांग : विधायक गुलाब कमरों ने बताया कि ''आज पूरे प्रदेश में देश में जिस प्रकार से आपने देखा होगा अडानी के द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री जो हैं इनके पार्टनर जो सरकारी एजेंसियों को बेचने का काम कर रहे हैं. आपने देखा होगा हमारे छत्तीसगढ़ में जो चिटफंड कंपनी है. जिस पर लोगों का पैसा डूबा हुआ है. उसको हमारी सरकार दे रही है. उसी प्रकार आज हमारे पूरे देश में संकट आ गया है. आज जो 74 करोड़ हमारे खाता धारी हैं उन लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं ना कहीं जो हमने पैसा लगाया है वो डूब ना जाए. जिस तरह अडाणी जी को बेच दिया गया है. इनको सौंप दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट से हम मांग करते हैं कि अगर इन पर जांच नहीं होती है तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.''

Last Updated : Feb 6, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details