कोरिया: फ्यूल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस देशभर में धरना-प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है. जिले के बैकुंठपुर ब्लॉक में कांग्रेस ने रिक्शे और घोड़े से यात्रा कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से लेकर नगर पालिका तक घोड़े और रिक्शे में यात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया है. जिलाध्यक्ष का कहना है कि मोदी जी अपनी निफलता छिपाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़तरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. कोरोना संकटकाल में पहले ही जनता आर्थिक परेशानियों से जूझ रही है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ना उनकी जेब पर दोहरा मार जैसा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां तेल की कीमतों के बढ़ने का कोई विरोध नहीं दिख रहा है. जिस तरह तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि, इसे देखकर ऐसा लगता है आने वाले समय में लोगों को वापस हाथी, घोड़ा और रिक्शा का सहारा लेना पड़ेगा.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने रस्सी से ट्रक खींचकर जताया किया विरोध
तेल के बढ़े दाम