कोरिया: मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजेश मूणत का फोटो लगाकर सदबुद्धि हवन किया है. कांग्रेस की सरकार में हो रहे विकास कार्यों में भाजपा के अड़ंगा डालने को लेकर हवन किया गया है. कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने किसानों के आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सद्बुद्धि देने की बात कही है.
विधायक विनय जायसवाल ने 6 जनवरी को सार्वजनिक मंच से कहा था कि 2 साल पहले भाजपा की सरकार में चिरमिरी बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ते सोया करते थे. इसी बयान को लेकर 11 जनवरी को पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था. इस प्रदर्शन में विधायक के कार्यालय का घेराव करने निकली बीजेपी को रास्ते मे पुलिस ने बलपूर्वक रोका था. इस प्रदर्शन में पुलिस बल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी हुई थी. इसके बाद गोदरीपारा में आम सभा करके विधायक विनय जायसवाल का पुतला दहन किया गया था.