कोरिया: जिले के बैकुंठपुर के आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ इंजीनियर विष्णु दत्त गुप्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इंजीनियर ने इस मामले में कथित कांग्रेसी नेता और ठेकेदार आशीष डबरे के ऊपर आरोप लगाते हुए कलेक्टर और एसपी से लिखित शिकायत की है.
कोरिया: कांग्रेस नेता पर इंजीनियर से मारपीट करने का आरोप - कोरिया में कांग्रेस नेता पर इंजीनियर से मारपीट करने का आरोप
बैकुंठपुर के इंजीनियर ने ठेकेदार और उसके साथियों पर अपने साथ मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है.
![कोरिया: कांग्रेस नेता पर इंजीनियर से मारपीट करने का आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4059568-thumbnail-3x2-police.jpg)
इंजीनियर ने ठेकेदार और उसके साथियों पर अपने साथ मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. इंजीनियर ने बताया कि ठेकेदार द्वारा जबरन दबाव डालकर उससे भुगतान करवा रहा था. इंजीनियर ने इसकी शिकायत बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव से की थी. इंजीनियर की शिकायत से बौखलाए ठेकेदार और उसके साथी उसे जबरन दुकान से उठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट की.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
उसने बताया कि ठेकेदार ने दबाव डालकर विधायक के सामने पूर्व में की गई शिकायत को झूठा कहने का दबाव बनाया. जान खोने के डर से इंजीनियर ने उस समय ठेकेदार के कहे मुताबिक किया और बाद में इस मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराया. इंजीनियर ने प्रशासन से स्थानांतरण अन्यत्र करने की मांग की है. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.