मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव जैसे नजदीक आर रहे है वैसे ही सियासी हलचल तेज हो गई है. एक बार फिर कांग्रेस भाजपा का जुबानी जंग जारी है. भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में अधूरे विकास को लेकर पूर्व भाजपा विधायक चंपा देवी पावले और कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए विकास की गाथा बयां कर रहे हैं.
गुलाब कमरो का बीजेपी पर बयान: मनेंद्रगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा कार्यक्रम में शामिल विधायक गुलाब कमरों पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि "जो 15 साल में नहीं कर पाये मुझे बड़ा दुःख होता है. जिस गांव के विधायक होकर सड़क नहीं बनवा पाई. अपने गांव में धान खरीदी केंद्र नहीं बनवा पाई. अपने गांव में बिजली नहीं लगवा पाई. यहां कॉलेज नहीं खोलवा पाई. अपने यहां तहसील नहीं खुलवा पाई. ऐसे लोगों के बारे में बात करना उचित नहीं होगा."