कोरिया: जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव के पहले ही भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर घमासान हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया.
जिला पंचायत के अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस- भाजपा का घमासान - Election
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए सभी जिले में चुनाव के बीच कांग्रेस- भाजपा का घमासान हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वालों ने अध्यक्ष पद की दावेदार चुन्नी पैकरा का किडनैप कर लिया है.
दरसअल 10 सदस्यों वाली जिला पंचायत में समय अवधि तक केवल 7 सदस्य ही अंदर पहुंचे थे. जिसमें अध्यक्ष पद की दावेदार चुन्नी पैकरा लापता थी. जानकारी के अनुसार वह निर्वाचन का प्रमाण पत्र लेने नहीं गई थी. काफी पतासाजी करने के बाद भी पैकरा का पता नहीं चला. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वालों ने ही चुन्नी पैकरा का किडनैप कर लिया है.
कांग्रेस का कहना है कि उन्हें डर था कि चुन्नी पैकरा भी अध्यक्ष पद का नामांकन भरेगी इसलिए उन्हें गायब कर दिया गया. भाजपा ने जोर जबरदस्ती कर बाकी के सदस्यों को देर से आने के बाद भी अंदर कर दिया.