छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि, दिवाली हुई काली ! - दिवाली हुई काली

कोरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को हर महीने मिलने वाली प्रोत्साहन राशि इस बार नहीं मिल पाई है. दीपावली का त्योहार शुरु हो गया है. ऐसे में अगर इनको पैसे नहीं मिलते हैं तो इनकी दीपावली इस बार फीकी ही रहेगी. पैसे नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियो ने CMHO से शिकायत भी की पर नतीजा कुछ नहीं निकला.

How to celebrate Diwali without money
कैसे मनाएं दीपावली

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2023, 7:51 PM IST

कोरिया:दीपावली का त्योहार करीब है. त्योहार के लिए लोग नए कपड़े और पूजा पाठ का सामान खरीद रहे हैं. बच्चों के लिए मिठाइयों और नए कपड़ों का इंतजाम कर रहे हैं. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी दोनों प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से दुखी हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर दीपावली से पहले प्रोत्साहन राशि नहीं मिली तो उनकी दिवाली इस बार फीकी रहेगी.

बिना पैसे कैसे मनाएं दीपावली: रविवार को देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. त्योहार को लेकर सबसे ज्यादा बच्चे खुश होते हैं. रोशनी और खुशियों का ये त्योहार कोरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए गम लेकर आया है. दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है. त्योहार से पहले सभी कर्मचारियों को ये उम्मीद थी कि पैसे मिल जाएंगे, और उनकी दीपावली भी जगमग हो जाएगी. पैसे नहीं मिलने से नाराज अधिकारियों ने सीएमएचओ से मुलाकात करनी पैसे दिलाने की मांग की. कर्मचारियों का कहना है कि हेल्थ और वेलनेस सेंटर में काम करने वाले स्वास्थ्य वर्करों को हर माह प्रोत्साहन राशि दी जाती है पर इस बार दीपावली के मौके पर ही प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई.

फीकी रहेगी इनकी दीपावली:लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने हेल्थ वेलनेस सेंटरों की स्थापना की थी. सेटरों में काम करने वालों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही थी. हर महीने इनको समय पर पैसा भी मिल जाता था, लेकिन इस बार दीपावली का त्योहार नजदीक है उसके बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके हक का पैसा नहीं मिल पाया है. नाराज अधिकारियों ने अपनी मांगों से सीएमएचओ को अवगत करा दिया है. अब देखना है कि क्या दीपावली से पहले इनको प्रोत्साहन राशि मिल पाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details