छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: कलेक्टर ने किया हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात

कोरिया में कलेक्टर ने DFO और एसपी के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. ग्राम पंचायत जरौंधा में प्रभावित परिवारों से कलेक्टर ने मुलाकात की.

Collector visited elephant affected area
पीड़ितों से की मुलाकात

By

Published : Nov 19, 2020, 4:43 AM IST

कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर बुधवार को कोरिया वनमंडल के DFO और एसपी चंद्रमोहन सिंह के साथ खड़गवां के हाथी प्रभावित क्षेत्र पहुंचे. यहां ग्राम पंचायत जरौंधा में प्रभावित परिवारों से कलेक्टर ने मुलाकात की. साथ ही ग्रामीणों से मकानों, फसलों और मवेशियों को हुई क्षति को लेकर चर्चा की. हाथियों के दल से सुरक्षा और बचाव के लिए तैनात जवानों से कलेक्टर राठौर ने गांव में सुरक्षा के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी ली.

कलेक्टर ने किया हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा

जवानों ने बताया कि हाथियों का दल कटघोरा डिवीजन में पहुंच चुका है. कलेक्टर राठौर ने कहा कि मशाल जलाने जैसे अन्य उपायों को जारी रखा जाए. जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग हर मदद के लिए तैयार है. उन्होंने ग्रामीणों से अकेले ना घूमने और जंगल की ओर नहीं जाने की बात कही है. ग्रामीणों को सामूहिक रूप से एक जगह ठहराने की व्यवस्था के लिए कलेक्टर संबंधित सरपंच को निर्देश भी दिए हैं. ग्रामीणों को समूह में ठहराने की व्यवस्था के लिए डीएफओ और एसपी ने जरौंधा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल भवन और छात्रावास का जायजा भी लिया है.

पढ़ें:राजनांदगांव: कोरोना मरीज की मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान, परिजनों की मांग दर्ज हो FIR

हाथियों ने मचाया था उत्पात

बता दें कि 13 दिनों से इस इलाके में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा था. जो अब कटघोरा डिवीजन की ओर निकल चुका है. हाथियों ने क्षेत्र में काफी उत्पात मचाया था. जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन भी राहत कार्यों में जुटा हुआ है.

पढ़ें:21 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी

अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका, नवीन ग्राम पंचायत सह पीडीएस भवन, पोषण पुनर्वास केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया. खड़गवां के पोषण पुनर्वास केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वच्छता बनाये रखने और कोविड-19 नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details