कोरिया:जिले के सेंट जोसेफ स्कूल में मतदान दल प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. 14 कमरों में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करने शनिवार को कलेक्टर डोमन सिंह पहुंचे. जिन्होंने कार्यक्रम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा है कि 'ट्रेनिग सेंटर में ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों को अच्छे तरीके से सिखाया और बताया जाय ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके. पूर्व ड्यूटी के समय किसी भी कर्मचारी को किसी रिश्तेदार के यहां नहीं रुकना है नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. सभी कर्मचारी ड्यूटी पीरियड में निष्पक्षता बरतेंगे, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नियुक्त सक्षम अधिकारी को तत्काल अवगत कराएंगे, मतदान स्थल पर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सुविधा दी जाएगी.