छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: मतदान दल प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

मतदान दल प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्टर ने निरीक्षण किया. इस मौके पर कलेक्टर डोमन सिंह ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए.

Collector inspected polling party test in Koriya
मतदान दल प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण

By

Published : Jan 18, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 11:38 PM IST

कोरिया:जिले के सेंट जोसेफ स्कूल में मतदान दल प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. 14 कमरों में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करने शनिवार को कलेक्टर डोमन सिंह पहुंचे. जिन्होंने कार्यक्रम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.

मतदान दल प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण

कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा है कि 'ट्रेनिग सेंटर में ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों को अच्छे तरीके से सिखाया और बताया जाय ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके. पूर्व ड्यूटी के समय किसी भी कर्मचारी को किसी रिश्तेदार के यहां नहीं रुकना है नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. सभी कर्मचारी ड्यूटी पीरियड में निष्पक्षता बरतेंगे, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नियुक्त सक्षम अधिकारी को तत्काल अवगत कराएंगे, मतदान स्थल पर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सुविधा दी जाएगी.

पढ़ें- कोरिया: चुनावी मैदान में सास-बहू आमने-सामने, कांटे की टक्कर

सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. सभी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील विषय को संज्ञान में लें.

Last Updated : Jan 18, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details