छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: कलेक्टर ने दुकानों को खोलने की दी अनुमति, इस दिन खुलेंगी ये दुकानें

कोरिया के कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जरूरत की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें सप्ताह में 3 दिन ही खोली जाएंगी.

collector-gave-permission-to-traders-to-open-their-shops-in-koriya
शहर में खुलेंगी दुकानें

By

Published : May 5, 2020, 3:57 PM IST

कोरिया: केंद्र सरकार ने ग्रीन जोन में नियम-शर्तों के साथ दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रदेश के रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में नियम-शर्तों के साथ दुकानों को खोले जाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने भी जिले में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक सप्ताह में 3 दिन ही दुकानों को खोला जाएगा.

कलेक्टर ने जारी किए आदेश

कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह के आदेश के मुताबिक व्यापारियों को जानकारी दी गई है कि जिले में होटल, पानठेला और सैलून को छोड़कर बाकी सभी दुकानें खोली जाएंगी. आदेश के मुताबिक सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखना है, जिसमें ग्राहकों के लिए गोल घेरा बनाकर सामान देने की अनुमति है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जिले में लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं कपड़ा दुकानों के ट्रायल रूम के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

कलेक्टर ने जारी किए आदेश

SPECIAL: कोरोना काल में फर्ज निभा रहे कोलकर्मी, देश को मजबूत बनाने का है जज्बा

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर हिदायत

बता दें कि जिले में फुटवेयर, पेंट, फर्नीचर, मोबाइल, टेलरिंग, मटेरियल की दुकानों को खोलने के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन तय किया गया है. वहीं जनरल स्टोर, ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और मोटर शोरूम, मोटर पार्ट्स, ऑटोमोबाइल, कम्प्यूटर दुकानों को डेली खुलेंगे, लेकिन उसके लिए भी समय निर्धारित है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी.

हाय रे बेबसी! भूखे पेट परिवार को लेकर अपने घर लौट रहे मजदूर

भारत में 1,568 लोगों की हो चुकी मौत

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 5 मई को सुबह करीब 9 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 46,433 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 12,726 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसे देखते हुए सभी राज्यों की सरकार सतर्क है, साथ ही सभी को सतर्कता बरतने की अपील की जी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details