छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया: कलेक्टर ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता को लेकर दिए निर्देश

By

Published : Mar 21, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 5:23 PM IST

कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण और रोकथाम के लिए मेडिकल दुकान संचालक और विभिन्न व्यापारी संघ को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पतालों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की बात कही है.

Collector gave instructions to merchant association
कलेक्टर ने व्यापारी संघ को दिए निर्देश

कोरिया:कलेक्टर डोमन सिंह ने मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी पहुंचकर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए मेडिकल दुकान संचालक और विभिन्न व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर शासन के जारी आदेशों से अवगत कराया.

कलेक्टर ने व्यापारी संघ को दिए निर्देश

कलेक्टर ने दुकान में आने वाले व्यक्तियों को हाथ धोने की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल होने की जानकारी दी है. साथ ही दुकानों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इसकी कालाबाजारी ना करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को दुकानों में अनावश्यक रूप से भीड़ इक्कट्ठा न होने देने और नियम विरुद्ध भंडारण नहीं करने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन ना करने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.

नगरीय क्षेत्रों में धारा 144 लागू

कलेक्टर ने बताया कि 'ड्रग इंस्पेक्टर और शासन के अधिकारी कर्मचारी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे'. उन्होंने कहा कि 'जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को प्रशासन के साथ रहने का आश्वासन दिया है. परिवहन की समस्या के कारण मास्क और हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है. लेकिन आगामी दो-तीन दिनों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेगा.

मास्क और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश

इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर मौजूद चिकित्सकों से अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में मास्क और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं आईसोलेशन वार्ड और क्वॉरंटाइन सेंटर की जानकारी लेकर सभी प्रकार की सावधानियां बरतने के लिए निर्देशित किया है. कलेक्टर ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिले के समस्त जनपद सीईओ को कोटवारों के माध्यम से मुनादी करने और रजिस्टर मेंटेन करने निर्देशित किया है.

वायरस के संक्रमण और रोकथाम

कलेक्टर ने सभी अनुभागों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम बनाकर भीड़ भाड़ वाली जगहों में घूम-घूम कर आमजनों को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण और रोकथाम के लिए आवश्यक समझाइश देने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details