कांग्रेस प्रवक्ता के आरोपों का कलेक्टर ने किया खंडन मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने नए जिले मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर, प्रभारी अपर कलेक्टर और खड़गवां एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर पर नए जिले में नियम विरुद्ध तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस प्रवक्ता लगाया आरोप:कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा कि "यह बड़ा ही हास्यास्पद बात है कि मनेंद्रगढ़ में सभी विभागों का प्रभार उनके पास है. साथ ही खड़गवां अनुविभागीय अधिकारी का पद भी उनके पास है. ऐसा जानकारी और भी मिला है कि कलेक्टर के द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखकर अन्य प्रभार दिया जाना है. इसलिए हमने मांग किया है कि उनकी मूल स्थापना कोरिया जिले में ही किया जाऐ."
"राज्य प्रशासनिक सेवा अफसर की पदस्थापना नियमानुसार":एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव का कहना है कि "राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर नयनतारा सिंह तोमर नवगठित जिले में नियमानुसार पदस्थ है. उनकी नियुक्ति में कोई गड़बड़ी नहीं है. साथ ही कलेक्टर कांग्रेसी नेता पर आरोप लगाते हुए ने कहा कि "कांग्रेस प्रवक्ता नियम कायदों को पढ़े बिना बेवजह आरोप प्रशासन पर लगाकर बदनाम करने का काम कर रही है."
कलेक्टर ने कही ये बात:एसडीएम के साथ साथ अपर कलेक्टर का प्रभार नयनतारा सिंह तोमर को सौंपे जाने पर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि "नए जिले के अभी अपर कलेक्टर की पदस्थापना नहीं की गई है. वरिष्ठता के आधार पर संयुक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर को अपर कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है."
कार्रवाई न होने पर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट में करेंगे धरना:कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि "यदि नयनतारा सिंह तोमर पर कार्रवाई न होने पर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठने की बात कहते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था."
यह भी पढ़ें: कोरिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, भैयालाल राजवाड़े के समर्थन में विरोध प्रदर्शन
कलेक्टर ने दिखाई आदेश की कॉपी:शनिवार को कलेक्टर ने राज्य सरकार की तरफ से जारी पत्र मीडिया को दिखाया. जिसमें राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर नयनतारा सिंह तोमर की पदस्थापना नए जिले मनेन्द्रगढ़ में ही बताई गई है.